Love Shayari

June 10, 2022
1461
Views

Love Shayari In Hindi (लव शायरी हिंदी); Real love can’t be defined in words, but here we will show how lovers can express their heart feelings with their lover with the help of Shayari. So we have made this 2022 Best Love Shayari (True Love Shayari in Hindi, Best Love Status, Love Shayari Images, Beautiful Love SMS, Romantic Love Shayari, Love Shayari for Girlfriend and Boyfriend) post in Hindi. Start reading now and share your feelings with your lover.

मैं बन जाऊं रेत सनम,,
तुम लहर बन जाना…
भरना मुझे अपनी बाहों में
अपने संग ले जाना..!!


मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।❤


जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।


Saanson Ki Dor Chhootatee Ja Rahi Hai
Kismat Bhi Hame Dard Deti Ja Rahee Hai
Maut Ki Taraph Hain Kadam Hamaare
Mohabbat Bhi Ham Se Chhootati Ja Rahi Hai

सांसों की डोर छूटती जा रही है
किस्मत भी हमे दर्द देती जा रही है
मौत की तरफ हैं कदम हमारे
मोहब्बत भी हम से छूटती जा रही है


दुआ भी तुम मन्नत भी तुम
दिल-ए-जन्नत का नूर इबादत भी तुम
कैसे ना करें बेपनाह इश्क़ तुमसे जब
मेरे खुदा का दुआ हुआ सबसे हसीन तोहफ़ा हो तुम।


होठों पर हंसी
आंखों में नमी
हर सांस कहती है
बस तेरी ही कमी।


तेरे इश्क में कुछ इस तरह
मैं नीलाम हो जाऊं,
आखिरी हो तेरी बोली
और मै तेरे नाम हो जाऊं..


मुस्कुराने के अब बहाने नही ढूंढ़ने पड़ते,
तुझे याद करते हैं तो तमन्ना पूरी हो जाती है !!


चले आओ ना अब कहाँ गुम हो,
कितनी बार कहूं? मेरे दर्द की दवा तुम हो !!

Love Shayari

Love Shayari

Love Shayari

Love Shayari

Love Shayari

Love Shayari

Love Shayari

Love Shayari

तू है मेरी मन चाही दुआ
और कुछ न माँगूँ एक तेरे सिवा.
Too hai meri mana chahi dua.
Aur kuch na mangoon ek tere siwa.


Love Shayari in Hindi
सांसे थम गयी उन्हें करीब पाकर
शिकायतें तो बहुत थी
लेकिन मोहब्बत ज़्यादह थी.
Sanse Tham Gayi Unhe Kareeb Pakar
Shikayaten To Bahot Thi
Lekin Mohabbat Zyadah Thi.


फ़र्ज़ करो तुम मेरे हो और
फ़र्ज़ कभी छोड़े नहीं जाते।
Farz Karo Tum Mere Ho Aur
Farz Kabhi Chhode Nahin Jaate.

मैं जप्त कर लूँ सारी थकावटें तेरी
तू एक बार मेरी बाजुओं में आ तो सही।
Main Japt Kar Lun Sari Thakawaten Teri
Too Ek Baar Meri Baajuon Me Aa To Sahi.


First Love Shayari
ज़माने में नहीं है कोई आपके जैसा
अगर हो भी तो हम कौनसा तस्लीम करेंगे.
Zamane Me Nahin Hai Koi Aap Ke Jaisa
Agar Ho Bhi To Ham Kaunsa Tasleem Karengey.


जो आँख भी मिलने की इजाज़त नहीं देता
दिल उसको नज़रों में बसने पे तुला है.
Jo Aankh Bhi Milane Ki Izazat Nahin Deta
Dil Usko Nazron Me Basane Pe Tula Hai.


करने को तो बहुत कुछ था मगर यही तै पाया
हम अहले मोहब्बत है मोहब्बत ही करेंगे.
Karne Ko To Bahot Kuch Tha Magar Yahi Tai Paya
Hum Ahle Mohabbat Hain Mohabbat He Karengey.


Short Love shayari
लाखों की गिनती मुझे नहीं आती
पर एक दिल की बात तुमसे कहूं.
पानी का हर कतरा अगर दुआ बन जाये तो
तोहफे में तुम्हें सात समन्दर दे दूँ.
Lakhon Ki Ginti Mujhey Nahin Aati.
Par Aik Dil Ki Baat Tumse Kahun.
Pani Ka Har Qatra Agar Dua Ban Jaye To.
Tohfe Me Tumhe Saat Samandar De Dun.


उसके चेहरे के सामने सादा लगा
आसमान पे चंद पूरा था मगर आधा लगा.
Uske Chehre Ke Samne Saada Laga.
Asman Pe Chnd Poora Tha Magar Adha Laga.


मेरे लिए सुकून का मतलब.
आपका वो थोड़ा सा वक़्त.
जो सिर्फ मेरे लिए होता है.
Mere Liye Sukoon Ka Matlab.
Aapka Wo Thoda Sa Waqt.
Jo Sirf Mere Liye Hota Hai.


Love Shayari Images
Love Shayari Images
आ बैठ मेरे सामने तुझसे कलाम करूँ
लफ्ज़ एक न बोलूं ज़िन्दगी तेरे नाम करूँ.
Aa Baith Mere Samne Tujhse Kalaam Karun
Lafz Aik Na Bolun Zindagi Tere Naam Karun.


मुस्कुराके ख़िताब करते हो
आदतें क्यों ख़राब करते हो.
Muskurake Khitab Karte Ho
Aadaten Kyon Kharab Karte Ho.


तेरा जन्नत में साथ माँगा है
ये दुनिया तो महज़ फ़ानी है.
Tera Zannat Me Sath Manga Hai
Ye Duniyan To Mahaz Faanee Hai.


Love Shayari Photo
Kisi Ke Sath Dil Lag Jane Ko Pyar Nahin Kahte
Jiske Bagair Dil Na Lage Usey Pyar Kahte Hain.
किसी के साथ दिल लग जाने को प्यार नहीं कहते
जिसके बगैर दिल न लगे उसे प्यार कहते हैं.


जो मैं दिन को भी कहूं रात वो इकरार करे
मुझे हसरत है कोई यूँ भी मुझे प्यार करे.
Jo Main Din Ko Bhi Kahun Raat Wo Iqraar Kare
Mujhey Hasrat Hai Koi Youn Bhi Mujhey Pyar Kare.


मरते तो लाखों होंगे तुझपर हमतो
बस तुम्हारे साथ जीना चाहते हैं.
Marte To Lakhon Hongey Tujhpar
Humto Tumhare Sath Jeena Chahte Hain.


ये जिंदगी कितनी खूबसूरत है,
बस अब आप आइये आपकी ही जरूरत है।


कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको,
पर सबसे प्यारा यार मिला हमको,
तेरे बाद किसी और की ख्वाइश न रही,
क्योंकि तेरे प्यार से सब कुछ मिला हमको।


अपनी उल्फ़त का यकीन दिला सकते नही
सारी ज़िन्दगी आपको भुला सकते नही
हम और क्या दे आपको प्यार के सिवा
चाँद और तारे तो ला सकते नही।


तू देख या न देख इसका गम नही,
पर तेरे न देखने की अदा किसी देखने से कम नही।


आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए,
एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।


Love Shayari in Hindi

तेरी मोहब्बत ने हमे बेनाम कर दिया,
हमे हर ख़ुशी से अंजान कर दिया,
हमने तो कभी नही चाहा था हमे मोहब्बत हो,
लेकिन उसकी पहली नज़र ने हमे नीलाम कर दिया।


तेरी मोहब्बत ने हमे बेनाम कर दिया,
हर ख़ुशी से हमे अंजान कर दिया,
हमने तो नही चाहा था हमे भी मोहब्बत हो,
लेकिन तेरी पहली नज़र ने मुझे नीलाम कर दिया।


तेरी मोहब्बत का ये कितना खूबसूरत एहसास है,
अब तो मुझे लगता है हर पल की तू मेरे कहीँ आस पास है।


हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है।


जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर,
तब लोग जिन्दा तो होते हैं, लेकिन किसी और के अंदर।


Pyar Bhari Shayari
बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है।


किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।


कुछ लोगो की मोहब्बत दिल में इस कदर उतर जाती है,
जब उन्हें दिल से निकालो तो जान निकल जाती है।


जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।


Love Shayari in Hindi

वो आँखों से अपनी शरारत करते हैं
वो अपनी अदाओं से कयामत करतें हैं।
हमारी निगाहें उनके चहरे से हठतीं नही,
और वो हमारी निगाहों की शिकायत करतें हैं।


love story shayari
इस नजर ने उस नजर से बात करली,
रहे खामोश मगर फिर भी बात करली,
जब मोहब्बत की फ़िज़ा को खुश पाया,
तो दोनों निगाहों ने रो रो कर बरसात करली।


न चाँद की चाहत, न तारों की फरमाइश,
हर पल में हो तू मेरे साथ बस यही है मेरी ख्वाइश।


दिल का हाल बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।


ये तुमसे किसने कहा तुम इश्क का तमाशा करना,
अगर मोहब्बत करते हो हमसे तो बस हल्का सा इशारा करना।


एक तेरा दीदार मेरे सारे गमो को भुला देता है,
मेरी जिंदगी को जिंदगी बना देता है।


Pyar Ki Shayari
उस नज़र की तरफ मत देखो
जो तुम्हे देखना से इनकार करती है
दुनिया की इस महफ़िल में उस नज़र को देखो
जो आपका इंतज़ार करती है।


जब ख्याल तेरा मेरे दिल में आता रहा,
तो बहुत देर तक मेरा दिल जोर से धड़कता रहा,
जो तेरा जिक्र कल मेरे घर में छिड़ गया,
तो बहुत देर तक मेरा घर महकता रहा।


हर कदम हर पल हम आपके साथ है,
भले ही आपसे दूर सही, लेकिन आपके पास हैं,
जिंदगी में हम कभी आपके हो या न हों,
लेकिन हमे आपकी कमी का हर पल एहसास हैं।


ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही,
लेकिन जो तुमसे है, वो किसी और से नही।


तुझे देख कर ये जहाँ रंगीन नजर आता है,
तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है,
तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन,
तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता है।


Love Shayari in Hindi

इश्क करती हूँ तुझसे अपनी जिंदगी से ज्यादा,
मैं डरतीं हूँ मौत से नही तेरी जुदाई से ज्यादा,
चाहे तो हमे आज़मा कर देख किसी और से ज्यादा,
मेरी जिंदगी में कुछ नही तेरी आवाज़ से ज्यादा।


हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं,
और एक वो हैं जिन्हें ये सब मजाक लगता है।


तेरी झील सी आँखों में डूब जाने का दिल चाहता है,
वफ़ा पर तेरी बर्बाद हो जाने का दिल चाहता है,
कोई सम्भाले हमे, बहक रहे हैं कदम,
तेरे इश्क में मर जाने का दिल चाहता है।


वो पूँछतें हैं की हमे क्या हुआ है,
अब हम उनसे कैसे कहे उनसे इश्क हुआ है।


Best Love Shayari
अब हम न तुम्हे खोना चाहते हैं,
अब न तुम्हारी यादों में रोना चाहतें हैं,
बस तुम्हारा साथ मिले हमे हर पल,
अब बस इतनी सी बात तुमसे कहना चाहते हैं।


सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा
ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा
अभी ज़िन्दा हु तो बात कर लिया करो
क्या पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा।


pyar ki shayari
Download
जब खामोश निगाहों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
हमतो बस खोये ही रहतें हैं उनके ख्यालों में,
पता ही नही चलता कब दिन कब रात होती है।


तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है,
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता,
तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है।


बचाओ लाख दिल को लेकिन मोहब्बत हो ही जाती है,
निगाहे तो आखिर निगाहे हैं ये शरारत हो ही जाती है।


Love Shayari in Hindi

अपनी मोहब्बत में बस इतना सा उसूल है,
जब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है।


इश्क सभी को जीना सीखा देता है,
वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है,
इश्क नही किया तो करके देखना,
ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है।


जिंदगी एक लहर थी फिर आप हासिल हुए,
न जाने कैसे हम आपके काबिल हुए,
न भूल पाएंगे कभी उस हंसी पल को,
जब आप हमारी जिंदगी में शामिल हुए।


कभी करते है ज़िंदगी की तमन्ना
तो कभी मौत का इंतज़ार करते है
वो हमसे क्यों दूर है पता नहीं
जिन्हे हम ज़िंदगी से भी ज़्यादा प्यार करते है।


हिंदी लव्ह शायरी
दिल में जो कुछ होता है वो कहा नही जाता,
अब दर्द-ए-जुदाई सहा नही जाता,
हो सके तो लौट आओ किसी बहाने से,
अब मुझसे तुम्हारे बिन रहा नही जाता।


आपकी परछाई हमारे दिल में है,
आपकी यादें हमारी आँखों में हैं,
आपको हम भुलाएं भी कैसे,
आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं।


best love shayari
Download
दिल के कोने से एक आवाज़ आती है
हमें हर पल उनकी याद आती है
दिल पूछता है बार – बार हमसे
के जितना हम याद करते है उन्हें
क्या उन्हें भी हमारी याद आती है।


न जाने क्यों वो हमसे मुस्कुरा कर मिलते हैं,
अंदर के सारे गम छुपा कर मिलते हैं,
वो जानते हैं शायद नजरे सच बोलती हैं,
इसलिये वो हमसे नजरे झुका कर मिलते हैं।


इन दूरियों को जुदाई मत समझना
इन खामोशियो को नाराजगी मत समझना
हर हाल में साथ देंगे आपका
ज़िंदगी ने साथ न दिया तो बेवफाई मत समझना।


Love Shayari in Hindi

मोहब्बत तो जीने का नाम है,
मोहब्बत तो यूँ ही बदनाम है,
एक बार मोहब्बत कर के तो देखो,
मोहब्बत हर दर्द पिने का नाम है।


मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।


फूल खिलतें हैं बहारों का समा होता है,
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जमा होता है,
दिल की बातें होठों से नही कहते हैं,
ये फ़साना तो निगाहों से बयां होता है।


कुछ रिश्तों की चमक नहीं जाती
कूछ यादों की कसक नहीं जातीं
कुछ दोस्तों से होता है ऐसा रिश्ता
के दूर रह कर भी उनकी महक नहीं जाती।


लव्ह शायरी इन हिंदी
जाने कब आपसे प्यार का इज़हार होगा,
जाने कब आपको हमसे प्यार जोगा,
गुजर रही हैं आपकी ही याद में ये रातें,
जाने कब आपको भी हमारा इंतज़ार होगा।


जाम पर जाम पीने से क्या फायदा,
शाम को पीके सुबह को उतर जाएगी,
जरा दो घूट मेरे इश्क की पी कर तो देख,
तेरी सारी जिंदगी नशे में गुजर जायेगी।


ज़िंदगी लहर थी आप साहिल हुए
ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए
ना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल को
जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए।


true love shayari
Download
रात गयी तो तारे चले गऐ
गैरों से क्या गिला जब हमारे चले गऐ
हम जीत सकते थे कई बाज़िया
बस कुछ अपनों को जीताने के लिए हम हारे चले गऐ।


हमसे एक वादा करो हमे रुलाओगे नही,
हालात जो भी हों कभी हमे भुलाओगे नही,
अपनी आँखों में छुपा कर रखोगे हमको,
और फिर किसी को दिखाओगे नही।


Love Shayari in Hindi

सूरज वो जो दिन भर आसमान का साथ दे
चाँद वो जो रात भर तारों का साथ दे
प्यार वो जो ज़िंदगी भर साथ दे
और दोस्ती वो जो पल पल साथ दे।


प्यार में प्यार को आज़माया नहीं जाता
आज़मा कर प्यार कभी पाया नहीं जाता
प्यार पाने के लिए विश्वास की जरुरत है
बिना विश्वास प्यार कभी निभाया नहीं जाता।


खुदासे बस आपकी ख़ुशी मांगतें हैं,
दुआओं में आपकी हसीं मांगतें हैं,
सोचतें हैं आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगतें हैं।


मुहब्बत को जब लोग खुदा मानते है
प्यार करने वालों को क्यों बुरा मानते है
जब जमाना ही पत्थर दिल है
फिर पत्थर से लोग क्यों दुआ मांगते है।


True Love Shayari
ज़िंदगी में आपकी एहमियत हम आपको बता नहीं सकते
दिल में आपकी जगह हम आपको दिखा नहीं सकते
कुछ रिश्ते बोहत अनमोल होते है
इससे ज्यादा हम आपको समझा नहीं सकते।


प्यार क्या होता है हम नहीं जानते
अपनी ही ज़िंदगी को हम अपना नहीं मानते
गम इतना मिला है के अब एहसास नहीं होता
प्यार कोई करे हमसे तो हमें विश्वास नहीं होता।


कभी हँसा देते हो तुम, कभी रुला देती हो तुम,
कभी कभी नींद से जगा देती हो तुम,
लेकिन जब भी हमे दिल से याद करती हो,
तो सच में हमारी जिंदगी का एक पल बड़ा देती हो तुम।


सामने हो मंजिल तो कदम ना मोड़ना
जो दिल में हो वो खवाब ना तोडना
हर कदम पर मिलेगी कामयाबी आपको
सिर्फ सितारे छूने के लिए कभी जमीन ना छोड़ना।


जब किसी रात आपको किसी की याद सताए,
और ठंडी हवा आपके बालों को सहलाये,
तो अपनी आँखे बन्द करके सो जाना,
और चुपके से हम आपके ख्वाबो में आ जायें।


Love Shayari in Hindi

इस प्यार का अंदाज़ न जाने कैसा है,
हम क्या बताये ये राज़ कैसा है,
कौन कहता है आप चाँद जैसे हो,
हम तो कहते हैं की चाँद खुद आप जैसा है।


Beautiful Hindi Love Shayari
Download
Love Shayari for gf in Hindi
उनकी यादो को प्यार करते है
लाखो जनम उन पर निसार करते है
अगर राह में मिले वो आपसे
तो कहना उनसे हम आज भी उनका इंतज़ार करते है।


जाने क्यों हमें आंसू बहाना है आता
जाने क्यों हालेदिल बताना नहीं आता
क्यों साथी बिछड़ जाते है हमसे
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता।


ख़ामोशी इकरार से कम नहीं होती
सादगी भी सिंगार से कम नहीं होती
ये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्त
वर्ना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती।


न गुलफाम चाहिये, न कोई सलाम चाहिये,
मोहब्बत का बस कोई पैगाम चाहिये,
और जिसको पीकर उड़ जायें होश हमारे,
हमारे लफ्जो को तो ऐसा ज़ाम चाहिये।


वो समझे या ना समझे मेरे जज्बात को
मुझे तो मानना पड़ेगा उनकी हर बात को
हम तो चले जायेंगे दुनिया से एक दिन
मगर देख लेना वो सोंएगे अकेले हर रात को।


तमन्ना बस इतनी सी हैं
जब भी किसी को चाहने का
सवाल आए दिल को
बस तेरा ही ख्याल आए!


Shayari Love SMS
Tamanna bas itni si hain
Jab bhi kisi ko chahne
ka Sawal aaya Dil ko
Bas tera hi khayal aaye


Love Shayari in Hindi For Status
जब पहली नज़र में है इकरार हो
जाए बातें ही बातों में इजहार हो
जाए वैसा तो मिलते हैं लोग बहुत
मुझे जिंदगी में पर जब भी तू
मिले प्यार हो जाए!


आज अपनी अधूरी कहानी को
पूरी करने की कोशिश करते हैं,
थोड़ा तुम बदलना थोड़ा हम
बदलने की कोशिश करते हैं!


धीरे धीरे वो हमसे इतनी Impress हो गई,
पहले Friend फिर Best Friend और
उसके बाद Unfriend हो गई।


Love Shayari in Hindi For Status
जरा सा “Haq” जताना तुम
भी सिखलो अगर “Ishq” है
हमसे तो बताना सीखलो!


प्यार क्या होता है हमें कहां पता था
बस एक दिन तुम मिले और हम खो गए!


कुछ तो सोचा होगा किस्मत ने
तेरे मेरे बारे में वरना इतनी बड़ी
दुनिया में तुम से ही मोहब्बत क्यू होती


2 Line Love Shayari Hindi
Meri ek lauti pyar ho tum
Sukun ka dusra nam ho tum


मेरी एक लौटी प्यार हो तुम
सुकून का दूसरा नाम हो तुम


Pehla sirf aadat thi
Teri ab ishq hai tujhse


पहले सिर्फ आदत थी
तेरी अब इश्क है तुझे


सच्चा प्यार वो नहीं जो दुनिया
को दिखाई जय सच्चा प्यार
तोह वो हैं जो दिल से निभाया जाये!


Love Shayari Quotes in Hindi
आप और आपकी हर बातें
मेरे लिए बहुत खास हैं।
यही शायद प्यार का
पहला एहसास हैं..!


Beautiful Hindi Shayari on Love With Loving Couple
न सवाल बनके मिला करो
न जवाब बनके मिला करो
मेरी ज़िन्दगी मेरा ख्वाब है
मुझे ख्वाब बनके मिला करो!


पाया है जितना प्यार आपसे,
उससे भी ज्यादा पाने को जी चाहता है
न जाने कौन सी खूबी है आप में
दोस्ती निभाने को जी चाहता है।


Best Hindi Shayari on Love, Dosti Pyar Shayari
Kisi Ki Yaad Par Romantic Love Shayari in Hindi

Kareeb Toh Bahut Ho Tum
Magar Sirf mere Yaadon Mein


“करीब तो बहुत हो तुम
मगर सिर्फ मेरे यादों में”


तुम्हारे बिना जीना बहुत
मुश्किल है और तुमसे प्यार
का इजहार करना भी मुश्किल है!


Best Girlfriend Love Shayari Hindi
Bahut Lucky Hoon Mein
Kyonki Aapka Sath
Jo Mila Hai Mujhe


बहुत “Lucky” हूँ मैं क्योंकि
आपका साथ जो मिला है मुझे।


मुझे चाहते होंगे बहुत सारे लोग,
लेकिन मुझे “मोहब्बत” सिर्फ
मेरी “Mohabbat” से है!


“Mohabbat” का कोई रंग नहीं
फिर भी वो रंगीन है उसके सामने
दुनिया का हर रंग फिकी सी है!


Mohabbat Love Shayari in Hindi Medium
Mohabbat ka koi rang nahi
Phir bhi woh haseen hai,
Uske samne duniya
Ki ​har rag fiki si hai.


पहले वो मेरी दोस्त थी अब
जाके “Mohabbat” बन चुकी हैं,
पहले सिर्फ याद करते थे,
अब तो “Aadat” बन चुकी हैं!


Love Shayari, Dost Mohabbat Ban Chuki Shayari
Romantic Love Shayari in Hindi
अगर जिसे प्यार करो
और वह तुम्हे मिल जाए
तो किस्मत कहलाता है,
और ना मिले तो मोहब्बत!


कभी तुम्हारी याद आती हैं,
तो कभी तुम्हारी ख्वाब आते हैं
मुझे सताने के तरीके तो
तुम्हे बेहिसाब आते हैं।


आज कल की मोहब्बत के
कुछ यूँ फ़साने है,
जो जितना झूठा है
उसके उतने दीवाने है


उनसे पूछा हमसे तोहफे में
क्या चाहिए? हमने कहा एक
हसीन मुलाकात जो कभी ख़त्म ना हो!


Shayari on Love For Couples
कभी किसी से प्यार करो तो
इतना करो की जब भी उसे तकलीफ
में हो उसे सिर्फ तुम याद अयो।


सिर्फ कुछ चीज है जो मुझको
सुकून देता है तुम, तुम्हारी
मुस्कान और तुम्हारी आवाज़।


Romantic Shayari For Love in Hindi
तुम खुश हो कर मुस्कुराते हो हम
तुम्हे देख कर मुस्कुराते है!


तेरी नफ़रत में वो दम कहाँ जो
मेरी चाहत को कम कर दे!


अजीब लड़की थी वो मेरी ज़िन्दगी
बदल कर खुद बदल गयी….


Ajeeb Ladki Thi Wo Meri Zindagi
Badal Kar Khud Badal Gayi


मन में मेरे ये सवाल रहता है,
क्यों हर घड़ी उसी का ख़्याल रहता है।


Lovely Shayari SMS For Girlfriend
कितना कीमती हैं मेरा वो वक़्त
जो तुम्हारें साथ गुजरता हैं,
बाकी वक़्त तो उस कीमती
वक़्त की याद में गुज़रता हैं!


पाया भी नहीं और तुझे खोने से
डरते हैं, ना जाने क्या तुझमें है
बात, जो हम सिर्फ तुझको ही
हर पल याद करते हैं!


थोड़ी सी खुशी मांगी थी रब से
और हमें आपसे मिलाकर
खुशनसीब बना दिया।


तेरी ख़ुशी के लिए खुद की
खुशियों को भुला दिया
कुछ इस तरह हमने
अपना प्यार निभा दिया!


तू मुझे मिले या ना मिले,
मेरी तो बस यही दुआ हैं की
तुझें ज़माने की हर खुशी मिले!


ये तुम्हारी मोहब्बत ही है जो मेरे
गुस्से को प्यार में बादल देती हैं!!


मैं नहीं जानता यह मोहब्बत है
या कुछ और बस! तेरी मुस्कराहट
से दिल को सुकून मिलता!


Shayari For Love
Latest Love Shayari Status
आपके सिवा किसी और कि
चाहत नहीं ना किसी से
मोहब्बत है, बस तुमसे प्यार है
और तुम्हे पाने की चाहत है।


प्यार वो नहीं जिसमे जीत या हार हो!
असली प्यार तो वो है जिसमें मिलने
की उम्मीद ना हो फिर भी उसका
इंतज़ार हो। Shayari Love!


मेरा और उसका कुछ ऐसा रिश्ता है
वो मेरी ज़िन्दगी का एक खूबसूरत हिस्सा है!


मेरे दिल पर तेरे इश्क़ का पहरा है
तभी तो ये प्यार, समुंदर से भी गहरा है!


तेरे प्यार का असर कुछ
यु हुआ है के हम बदलने लगे
जिंदगी फीकी थी तेरे
आने से रंग बरसने लगे!


हा बेशक थोड़ा इंतजार मिला
हमको पर दुनिया का सबसे
“Cute” यार मिला हमको!


Cute Love Shayari Sms in Hindi for Lovers
Two Line Love Shayari Hindi
“Ishq” में कहा कोई उसूल होता है,
यार चाहे जैसे भी हो बास क़ुबूल होता है।


दिल में हो आप तो कोई
और खास कैसे होगा
यादों में आपके सिवा
कोई पास कैसे होगा।


मोहब्बत का शोर नहीं सिर्फ
एक एहसास होनी चाहिए
और हमे जिनसे प्यार है
बास उन्हें पता होनी चाहिए!


Hindi Love Shayari Written With couple
ख्वाबो में आकर तुम्हारी नींदे चुरा लूंगा,
जब तुम मिलोगे तुम्हे सीने से लगा लूंगा।


एक सुहाना मौसम बरसात का हो
तेरे हाथो में सिर्फ मेरा हाथ हो
ऐसे ही चलते रहे एक साथ हम दोनों
और कोई न हमारे आस-पास हो।


अगर सच्ची मोहब्बत हो जाए
तो इजहार जरूर करना,
लेकिन झूठे वादों के सहारे
किसी से प्यार मत करना।


Romantic Love Shayari in Hindi
जिससे मोहब्बत हो वो हमेशा
दिल के करीब होता है,
लेकिन उस प्यार को पाना
कहा सबको नसीब होता है।


जिंदगी का कोई एहसास इतना खास न होता
अगर आपकी यादों का सहारा न होता
हम खुद को खुशनसीब कह नहीं पाते
अगर आपका प्यार हमारे पास न होता!


दिन हुआ है तो रात भी होगी
मत हो उदास कभी बात भी होगी,
इतने प्यार से दोस्ती की है
खुदा की कसम ज़िंदगी रही
तो मुलाकात भी होगी।।


अगर एहसास है तो कर लो
मोहब्बत को महसूस,
ये वो है जो लफ्जो से
समझाया नही जाता।


हर पल उस से मिलने की चाहत
क्यों होती है? हर पल उसकी ज़रूरत
क्यों होती है,जिसे हम पा नहीं सकते,
ना जाने उसी से मोहब्बत क्यों होती है!


मै वहां पर भी तुझे मांगा था जहां पर
लोग अपनी खुशियां मांगा करता है!


अगर अपनी किस्मत लिखने का
जरा सा भी हक हो मुझे,
तो अपने नाम के साथ तुझे हर बार लिखूं..!!


ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी
तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी
की बाहों में मिलता है।


जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर,
तब लोग जिंदा तो होते हैं लेकिन किसी और के अंदर।


अमल से भी मांगा वफा से भी मांगा,
तुझे मैंने तेरी रज़ा से भी मांगा,
न कुछ हो सका तो दुआ से भी मांगा,
कसम है खुदा की खुदा से भी मांगा।


मेरी आंखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम,
तुम से ही तो मै हूं, मेरी पहचान हो तुम,
मैं जमीन हूं अगर तो मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहान हो तुम।


इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है…
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है


Couple Love Shayari

तेरी खैरियत का ही जिक्र रहता है दुआओं में,
मसला सिर्फ मोहब्बत का ही नही फिक्र का भी है.!


मोहब्बत में नशा तेरे इंतजार का है
इस दिल में नशा तेरे दीदार का है
ना होश में ला मुझे मदहोश ही रहने दे,
मेरे इन नैनो में नशा तेरे प्यार का है…


सुबह में देखूं शाम में देखूं
तेरा प्यारा सा चेहरा मैं चाँद में देखूं
तेरे हुस्न की क्या तारीफ करूं मैं
तेरा चेहरा मैं सारे जहां में देखूँ


छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।


कुछ हदें हैं मेरी कुछ हदें हैं तेरी..!!
लेकिन दायरों में भी इश्क़ होता है…!!❤


कभी दिमाग, कभी दिल
कभी नजर में रहो
ये सब तुम्हारे ही घर हैं
किसी भी घर में रहो।


Hindi Love Shayari
Love Shayari In Hindi #3 – Funky Life

मैं बन जाऊं रेत सनम,,
तुम लहर बन जाना…
भरना मुझे अपनी बाहों में
अपने संग ले जाना..!!


मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।❤


अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।


जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।


ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत,
सब फ़रेब के आईने हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही,
मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।


जब तलक तेरा सहारा है मुझे,
गहरा पानी भी किनारा है मुझे,
ना भी चमके तो कोई बात नही,
तू तो वैसे भी सितारा है मुझे।


Love Shayari

मुसाफर इश्क़ का हूं मैं
मेरी मंज़िल मुहब्बत है,
तेरे दिल में ठहर जाऊं
अगर तेरी इजाज़त है।


कर दे नजरे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूं,
दीवाना हूं तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पार कर दूं।


मिल जाओ ऐसे जैसे अंधेरे से
उजाले,, में सवेरा हो जाऊं,,
बस जाओ मुझ में रूह बन
कर,, में सुनहरा हो जाऊं।।


मेरी आंखों में यही हद से
ज्यादा बेशुमार है,
तेरा ही इश्क़ तेरा ही दर्द
तेरा ही इंतजार है।


मेरी इबादत का कोई वक्त,
मुकर्रर नही होता…
तुम ख्यालों में आते हो..
हम सजदे में बैठ जाते हैं..!!!


अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज़्बात से वाकिफ है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।


Latest Love Shayari 2022
Beautiful Love Shayari

हमेशा के लिए रख लो ना, पास मुझे अपने
कोई पूछे तो बता देना, किरायेदार है दिल का!!


कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम,
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है।


वो लम्हा बना दो मुझे…
जो गुजर कर भी… तुम्हारे साथ रहे…!!


मेरे सीने में एक दिल है❤
उस दिल की धड़कन हो तुम…


पाना और खोना तो किस्मत की बात है,
मगर चाहते रहना तो अपने हाथ में है।


Love Shayari In Hindi 1 – Funky Life

होते तुम पास तो कोई शरारत करते…
लेकर तुम्हे बाहों में बेपनाह मोहब्बत करते…


अच्छा लगता है हर रात तेरे ख्यालों में खो जाना
जैसे दूर हो कर भी तेरी बाहों में सो जाना…


क्या क्या तेरे नाम लिखूं
दिल लिखूं की जान लिखूं
आंसू चुराके तेरी प्यारी आंखों से
अपनी हर खुशी तेरे नाम लिखूं


बसा ले नज़र में सूरत तुम्हारी,
दिन रात इसी पर हम मरते रहें,
खुदा करे जब तक चले ये साँसे हमारी,
हम बस तुमसे ही प्यार करते रहें ॥


वक्त कितना भी बदल जाए….
मेरी मोहब्बत कभी नही बदलेगी..!!❤️


लव शायरी हिंदी में
Love Shayari In Hindi #2 – Funky Life

वो मोहब्बत जो तुम्हारे दिल में है,
उसे जुबान पर लाओ और बयां कर दो,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ,
हम बस सुने ऐसे बे-जुबान कर दो।


तेरे अहसास की खुशबू रग रग में समाई है,
अब तू ही बता क्या इसकी भी कोई दवाई है।


चाहत बन गए हो तुम,
कि आदत बन गए हो तुम,
हर सांस में यूं आते जाते हो
जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम।


हुस्न-ए-बेनजीर के तलबगार हुए बैठे हैं,
उनकी एक झलक को बेकरार हुए बैठे हैं,
उनके नाजुक हाथों से सजा पाने को,
कितनी सदियों से गुनाहगार हुए बैठे हैं।


नशा था तेरे प्यार का जिसमे
हम खो गए, हमें भी नही
पता चला कब हम तेरे हो गए।
🥰❤️❤️🌹🌹💯


Love Shayari

मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना।


जहां से तेरा दिल चाहे
वहां से मेरी जिंदगी को पढ़ ले
पन्ना चाहे कोई भी खुले
हर पन्ने पर नाम तेरा ही होगा


मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत किरदार हो तुम,
वो जो आखिरी में मिल जाता है न,
हां वही वाला प्यार हो तुम…


तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
दिल-ओ-नज़र को रुला-रुला के देखा है,
तू नही तो कुछ भी नही है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।


एक नाम, एक जिक्र, एक तुम और
एक तुम्हारी फिक्र बस यही है
छोटी सी जिन्दगी मेरी.।
💞💞💞💞


True Love Shayari Status
Emotional Love Shayari

तेरी अदाओं का मेरे पास कोई जवाब नही है
अब मेरी आंखों में तेरे सिवा कोई ख्वाब नही है
तुम मत पूछो, मुझे कितनी मोहब्बत है तुमसे
इतना ही जानो, मेरी मोहब्बत का कोई हिसाब नही है।


मेरे दिल को अगर तेरा एहसास नही होता,
तू दूर रहकर भी यूं मेरे पास नही होता,
इस दिल में तेरी चाहत ऐसे बसा ली है,
एक लम्हा भी तुझ बिन खास नही होता।


मेरा बस चले तो तेरी अदाएं खरीद लूं
अपने जीने के वास्ते तेरी वफाएं खरीद लूं
कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा
सब कुछ लुटाके वो निगाहें खरीद लूं❤️


जीने की उसने हमे नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने हमे दुआ दी है,
ऐ खुदा उसको खुशियां तमाम देना,
जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है।


तुम्हे देखा तुम्हे चाहा तुम्ही को दिल भी दे डाला
अब अरमान है इतना कि तुम मेरे सामने आओ
कुछ तुम कहो कुछ हम कहें इकरार हो जाए
मिट जाएं सारी दूरियां और प्यार हो जाए❤️


Alfaaz Love Shayari

नज़ाकत तुम में है,
इबादत तुम में है,
शरारत तुम में है,
कशिश भी तुम में है,
मुझ में भी मैं कहां,
जो कुछ भी है, तुम में है।


शामिल हो तुम मेरी जिंदगानी में
मेरी लिखी हर कहानी में,
कभी होठों की हंसी में
तो कभी आंखों के पानी में।।


आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
अपने इश्क में मुझे कैद कर लो,
आज जान तुम पर लुटाने की इजाज़त दे दो।


इस लफ्जे-मोहब्बत का इतना सा फसाना है,
सिमटे तो दिले-आशिक फैले तो जमाना है,
ये इश्क नही आसान इतना तो समझ लीजिए,
एक आग का दरिया है और डूब के जाना है।


तुझे मोहब्बत करना नही आता,
मुझे मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं आता,
जिंदगी गुजारने के दो तरीके होते हैं
एक तुझे नही आता और एक मुझे नही आता।


Article Categories:
Hindi · Shayari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The maximum upload file size: 512 MB. You can upload: image, audio, video, document, spreadsheet, interactive, text, archive, code, other. Links to YouTube, Facebook, Twitter and other services inserted in the comment text will be automatically embedded. Drop file here