1000+ Sachi Bate

August 30, 2022
Sachi Bate Status Shayari
1063
Views

Good thoughts always play a special role in our life. Whenever we find difficulty in our life, we always search for any guidance or solutions and meaningful thoughts to face the problem. But the problem is that only a few people we can trust will truly guide us. If you have no one to share your problem with and are looking to whom you can get meaningful thoughts, then you are in the right place. We have a unique collection of 1000+ Sachi Bate with images, Quotes, and messages. You can share these Sachi Bate images on WhatsApp, Facebook, and Instagram. We promise if you start reading our unique collection, you will find relaxation in your soul and get the motivation to face every situation in your life bravely. Our Sachi bate whole collection is worth sharing with your family and friends.

 

Sachi Bate Status Shayari

Sachi Bate Status Shayari

Sachi Bate Status Shayari

Sachi Bate Status Shayari

Sachi Bate Status Shayari

Sachi Bate Status Shayari

Sachi Bate Status Shayari

Sachi Bate Status Shayari

गिरना इसलिए भी जरूरी हैं
इससे पता चल जाता हैं कि
हाथ थामने वाले कितने हैं
और साथ छोडने वाले कितने.


यह बात दिमाग मे बिठा लो
“जिन्दा हो तो
निन्दा भी होगीं
क्योंकि तारिफें तो मरने
के बाद हुआ करती हैं.


किसी को गलत समझने से
पहले उसके हालात को जरूर
समझ लेना चाहिए.


sachi bate

छोटी सी होती हैं ये
जिन्दगी इसे हसकर जियो
क्योंकि लोटकर सिर्फ यादें
आती हैं वक्त नही.


हर चींज उठायी जा सकती हैं
सिवाय गिरी हुई सोच के.


आपके कर्म ही
आपकी पहचान बनाते हैं वरना
एक ही नाम के हजारों लोग होते हैं.


अच्छाई’ और ‘सच्चाई’
चाहे पूरी दुनिया मे ढूंढ लो,
अगर खुद मे नही है
तो कही नही मिलेगी.


बीते हुये वक्त को बदलना आपके हाथ मे नहीं है,
मगर आने वाले वक्त को बदलने से
आपको कोई रोक नहीं सकता.


Sachi Bate Status in Hindi
अधिक सीधा साधा होना
भी अच्छा नहीं है,
सीधे वृक्ष पहले काट लिए जाते हैं
और टेढ़े मेढ़े बच जाते हैं.


हकीकत ये है कि आजकल
लोग औकात देखकर ताल्लुक रखते हैं.


दर्द दो तरह के होते है,
एक आपको तकलीफ देते है,
एक आपको बदल देते हैं.


झूठ बोलकर अच्छा बनने से बहतर हैं,
कि सच बोलकर बुरे बन जाओ.


दर्द हमेशा अपने ही देते हैं
वरना गैरों को क्या पता
आपको दर्द किस बात से होता हैं.


बडी जीत हासिल करने के लिए
बडी चीजों को दाव पर लगाना पडता हैं.


सच है साहब जब लोग
आपका मुकाबला नहीं कर पाते,
तो वो आपसे नफरत करने लग जाते है.


वो इंसान आपकी अहमियत कभी
नही समझ पाएंगे,
जिनके लिए आप हमेशा हाजिर रहोगे.


कटी हुई टहनियां भी कहां पर छांव देती है,
हद से ज्यादा उम्मीदें हमेशा घाव ही देती है.


उनके दिल में बहुत कुछ होता है,
जिनकी जेब में कुछ नहीं होता.


गूगां वो नहीं जो बोल नहीं पाता गूगां वो हैं
जो सच पता होने पर भी चुप रहता है.


sachi bate

संसार में हर एक चीज ठोकर
लगने के बाद टूट जाती है,
लेकिन एक सफलता ही है
जो ठोकर लगने के बाद ही मिलती है.


अपनी समस्याओं से खुद ही
लडना होगा क्योंकि
लोग ज्ञान तो देगें, साथ नही.


नियत और सोच अच्छी होनी चाहिए,
बातें तो कोई भी अच्छी कर सकता है.


अपने समय का सही उपयोग करोगे
तो आपको पता भी नहीं चलेगा
आप कब कामयाब हो गए.


खुश रहना है तो चुप रहना सिखो,
क्योंकि खुशियों को शोर पसंद नहीं.


झुकने से यदि रिश्ता
गहरा हो तो झुक जाओ,
लेकिन अगर हर बार आपको
ही झूकना पड़े तो फिर रुक जाओ.


सच्ची बातें हिंदी में
समझदार इंसान से की गई कुछ मिनट की बात,
हजारों किताबें पढ़ने से बेहतर होती है.


स्वभाव अच्छा होना चाहिए,
सूरत का क्या है साहब,
वक्त के साथ बदल ही जाती है.


समय से ज्यादा सिर्फ उन्हीं रिश्तों की कदर करो,
जिन्होंने समय पर आपका साथ दिया है.


किसी का सरल स्वभाव
उसकी कमजोरी नहीं होती,
बल्कि उसके संस्कार होते है.


जब अपने ही शामिल होते है
दुश्मनों की चाल में ,
तो फिर शेर भी फस जाता है
कुत्तों के बिछाए हुए जाल में.


कुछ बातों से अनजान रहना ही अच्छा है,
कभी कभी सब कुछ जान लेना
भी बहुत तकलीफ़ देता है.


रिश्तों की चाय में शकर
जरा माप के रखना चाहिये
फीकी हुई तो स्वाद नहीं आएगा
ज्यादा मीठी हुई तो मन भर जाएगा.


लोग कहते है की पैसों से
सब कुछ खरीदा जा सकता है,
लेकिन मैं कहता हूं कि कोई पैसे से
टूटे हुए विश्वास को खरीद कर दिखाए.


इतना कड़वा मत बोलो की लोग थूक दे
पर इतना भी मीठा मत बनो
की लोग तुम्हें निगल जाए.


sachi bate

घमंड मे एक बुरी बात ये भी है
कि ये आपको कभी महसूस नहीं होने देता
कि आप मे भी कुछ कमी है.


परिवर्तन से डरना और
संघर्ष से कतराना
मनुष्य की सबसे बड़ी कायरता है.


टूटी कलम और दूसरों से जलन,
खुद का भाग्य लिखने नही देती है.


हम सब एक दिन एक दूसरे को
सिर्फ यह सोचकर भुला देंगे की,
वो तो मुझे याद ही नही करता
तो मैं उसे क्यों याद करूं.


दुनिया की हक़ीक़त यही है कि सच्चे इंसान को,
हमेशा झूठे इंसान से ज्यादा सफाइयां देनी पड़ती है.


रिश्ता चाहे कोई भी हो,
पासवर्ड एक ही होता है विश्वास.


Sachi Bate in Hindi
दवा जेब में नहीं परन्तु
शरीर में जाए तो असर होता है
वैसे ही अच्छे विचार मोबाइल में नहीं
हृदय में उतरे तो जीवन सफल होता है.


काम का आलस और पैसों का लालच,
इंसान को कभी महान बनने नही देता है.


कमजोर कोई नहीं होता,
सब वक़्त का खेल है साहब.


किसी की आदत लगने में वक्त नहीं लगता,
मगर आदत ख़त्म करने में पूरी जिंदगी गुजर है.


दुनिया के लोग कितने अजीब है,
खिलौनों को छोड़कर जज्बातों से खेलते है.


सच बोलना तो दूर रहा
आजकल लोग
सच सुनना भी पसंद नहीं करते.


माफी वही दे सकता है जो अंदर से मजबूत हो,
खोखले इंसान सिर्फ बदले की आग में जलते हैं.


लोगों की कमाई छोटी
या बड़ी हो सकती है,
लेकिन रोटी का साइज
सभी घरों में एक जैसा होता है.


शब्दो की ताकत को कम मत आंकिये
साहिब क्योकि छोटा सा “हां ” और
छोटा सा “ना” पूरी ज़िंदगी बदल देता है.


खाली जेब के साथ दुनिया तो नहीं घूम पाया,
लेकिन खाली जेब ने दुनिया जरुर दिखा दी.


गलती बेशक भूल जाओ,
लेकिन सबक हमेशा याद रखो.


sachi bate

जो पानी से नहायेगा वो
सीर्फ लिबाज बदल सकता है
लेकिन जो पसीने से नहाएगा
वो इतिहास बदल सकता है.


अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है,
जो ज़िन्दगी में सही फैसलों को चुनता है.


सलाह के सौ शब्दों से ज्यादा,
अनुभव की एक ठोकर मजबूत बना देती है.

रिश्ता चाहे कोई भी हो,
पासवर्ड एक ही होता है विश्वास.


Sachi Bate in Hindi
दवा जेब में नहीं परन्तु
शरीर में जाए तो असर होता है
वैसे ही अच्छे विचार मोबाइल में नहीं
हृदय में उतरे तो जीवन सफल होता है.


काम का आलस और पैसों का लालच,
इंसान को कभी महान बनने नही देता है.


कमजोर कोई नहीं होता,
सब वक़्त का खेल है साहब.


किसी की आदत लगने में वक्त नहीं लगता,
मगर आदत ख़त्म करने में पूरी जिंदगी गुजर है.


दुनिया के लोग कितने अजीब है,
खिलौनों को छोड़कर जज्बातों से खेलते है.


सच बोलना तो दूर रहा
आजकल लोग
सच सुनना भी पसंद नहीं करते.


माफी वही दे सकता है जो अंदर से मजबूत हो,
खोखले इंसान सिर्फ बदले की आग में जलते हैं.


लोगों की कमाई छोटी
या बड़ी हो सकती है,
लेकिन रोटी का साइज
सभी घरों में एक जैसा होता है.


शब्दो की ताकत को कम मत आंकिये
साहिब क्योकि छोटा सा “हां ” और
छोटा सा “ना” पूरी ज़िंदगी बदल देता है.


खाली जेब के साथ दुनिया तो नहीं घूम पाया,
लेकिन खाली जेब ने दुनिया जरुर दिखा दी.


गलती बेशक भूल जाओ,
लेकिन सबक हमेशा याद रखो.


sachi bate

जो पानी से नहायेगा वो
सीर्फ लिबाज बदल सकता है
लेकिन जो पसीने से नहाएगा
वो इतिहास बदल सकता है.


अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है,
जो ज़िन्दगी में सही फैसलों को चुनता है.


सलाह के सौ शब्दों से ज्यादा,
अनुभव की एक ठोकर मजबूत बना देती है.


ज़िंदगी का कड़वा सच
इंसान तब तक नहीं खोता
जब तक भीड़ में होता है,
इंसान तब खोता है,
जब वो अकेला होता है.


जो आपका गुस्सा सहन करके भी आपका साथ दे,
उससे ज्यादा प्यार आपको कोई नहीं कर सकता.


हर पेड़ फल दे ये जरूरी नहीं,
किसी की छाया भी बड़ा सुकून देती है.


Sacchi Baatein
हर किसी को अपने राज मत बताओ,
हो सकता है आने वाले वक्त में
वो आपके खिलाफ हो,
और आपकी कमजोरी जानता हो.


संभल कर चल ऐ नादान
ये इंसानों की बस्ती है,
यहाँ लोग रब को भी धोखा दे देते है,
फिर तेरी क्या हस्ती है.


वक़्त से पहले मिली चीजें
अपना मूल्य खो देती हैं,
और वक़्त के बाद
मिली अपना महत्व.


लोगों से डरना छोड़ दो,
इज्ज़त ऊपरवाला देता है लोग नही.


लफ्ज़ एक ऐसी चीज है
जिससे इंसान दिल में उतर जाता है
या दिल से उतर जाता है.


जब तक तुम डरते रहोगे,
तुम्हारी जिन्दगी के फैसले
दूसरे लोग ही लेते रहेंगे.


बेशक हंसना अच्छी बात है,
मगर दूसरों पर नही.


कर्मो से ही पहचान होती है इंसानों की,
महंगे कपड़े तो पुतले भी पहनते है दुकानों में.


अपना दर्द सबको ना बताएं,
क्योंकि सब के घर में मरहम नही होता है,
मगर नमक हर एक के घर में होता है.


अपनी संगत को सोच समझकर चलो
क्योंकि संगत आपकी खराब होती है
पर बदनाम आपके मां-बाप के संस्कार होते हैं.


किसी को रुलाकर
आज तक कोई भी हंस नही पाया है,
यही विधि का विधान है जिसे
आज तक कोई समझ नही पाया है.


sachi bate

अजीब बात है दूसरे की सहायता
करने का वक्त किसी के पास नही है,
लेकिन दूसरों के काम में
बाधा डालने का वक्त सबके पास है.


जो लोग बुद्धि को छोड़कर
भावनाओं में बह जाते है,
उन्हें हर कोई मुर्ख बना सकता है.


गिरगिट खतरा देखकर रंग बदलता है,
और इंसान मौका देखकर.


चिंता मत करो,
समय चाहे कितना भी बुरा क्यों ना
हो बदलता जरूर है.


जब ज़िन्दगी तुम्हे दुबारा मौका दे,
तो पुरानी गलतियों को दोहराने
की गलती कभी मत करना.


2 लाइन सच्ची बातें
सोच समझ कर रुठना चाहिए
अपनों के साथ क्यों कि मनाने का रिवाज
आजकल खत्म होता जा रहा है.


ठण्ड में हाथ काम नहीं करते और
घमंड में दिमाक काम नहीं करता.


पैर में लगने वाली चोट
हमें संभल कर चलना सिखाती है,
वहीं मन में लगने वाली चोट
हमें संभल कर जीना सिखाती है.


जब तक खुद को दर्द नहीं होता
तब तक दूसरों के दर्द का एहसास नहीं होता.


छोटी-छोटी बातें दिल में रखने से
बड़े-बड़े रिश्ते भी कमजोर पड़ जाते हैं.


बोलना तो सब जानते है
मगर कब कितना और क्या बोलना हैं
ये बहुत कम लोग जानते है.


जिंदगी में कभी किसी को
बेकार मत समझो क्योंकि
बंद पड़ी घड़ी भी दिन में
दो बार सही समय बताती है.


जब भी टूटो अकेले में टूटना क्योंकि,
ये दुनिया तमाशा देखने में माहिर है.


ज़िंदगी की चक्की में ख्वाइसे पिस्ती है तब
जाकर जरूरत भर का आटा निकलता है.


दुनिया में झूठे लोगो को बड़े हुनर आते है,
सच्चे लोग तो इल्जाम से मर जाते है.


जो आपके साथ दिल से बात करता हो
उसको कभी दिमाग से जवाब ना दें.


कितनी अजीब होती है इंसानों की आदतें,
वह निशानियों को संभालकर रखता है
और इंसान को खो देता है.


sachi bate

बड़ी दूर तक जाना पड़ता है
यह जानने के लिए कि
आपके नजदीक कौन हैं.


जीने का जज्बा हो तो मुश्किल से
मुश्किल हालात भी
आसान लगने लग जाते हैं.


मुसीबत आए तो ये मत सोचना
कि अब कौन काम आएगा
बल्कि ये देखना,
अब कौन साथ को छोड़ कर जाएगा.


आदमी को खुद की नजरों में सही होना चाहिए,
वरना दुनिया तो भगवान से भी दुःखी है.


वक़्त और किस्मत पर
कभी घमंड मत करना,
क्योंकि सुबह उनकी भी होती है
जिनके दिन खराब हो.


प्यार की सच्ची बातें
अपना कीमती समय
हमेशा अपने साथ बिताओ.


जो लोग दर्द समझते हैं वो लोग,
कभी भी दर्द की वजह नहीं बनते.


अगर जिन्दगी को खुशीं से जीना चाहते हो तो,
लोगों की बातों को दिल से लगाना छोड दो.


इज्जत किसी इंसान की नहीं होती
जरूरत की होती है,
जरूरत खत्म इज्जत खत्म
यही दुनिया का सच है.


लोग आइना देखना छोड़ देंगे,
अगर आइने में चित्र की
जगह चरित्र दिखाई देगा तो.


कुछ टूटे ख्वाब कुछ टूटी उम्मीद है,
बस इसी का नाम तो जिंदगी है.


काबिल लोग न तो किसी को दबाते है,
न तो किसी से दबते है.


जिंदगी आसान नहीं
सान बनानी पड़ती है,
सब्र करना पड़ता है,
कुछ बर्दाश्त करना पड़ता है,
बहुत कुछ नजरअंदाज करना पड़ता है.


ये दुनियां बड़ी जालिम है,
दिल से फसाती है,
दिमाग से लुटती है.


sachi bate

अकेले रहना बहुत अच्छा है
बजाय उनके साथ जो
आप की कदर नहीं करते.


कभी-कभी हम गलत नहीं होते,
लेकिन हमारे पास वो शब्द ही नहीं होते जो हमें सही साबित कर सके..!!


किसी का सरल स्वभाव उसकी कमजोरी नहीं होती,
बल्कि उसके संस्कार होते है..!!


कुछ लोग जाहिर नहीं करते लेकिन परवाह आपकी,
बहुत करते है वह इंसान बहुत सच्चे होते है..!!


सच है साहब जब लोग आपका मुकाबला नहीं कर पाते,
तो वो आपसे नफरत करने लग जाते है..!!

Article Categories:
Hindi

Comments are closed.