Dosti Status

September 26, 2022
1658
Views

Dosti Status is a Hindi term for “friendship status”. It is a great way to show your love and affection for someone you care about. Friendship is the best bond in the world, after love. There are many ways to share a Dosti Status. You can upload it to your Facebook wall, send it as a Snapchat story, or add it to your Instagram posts. For example, you can send a funny two-line Dosti Status to your best friend, who has a great sense of humor.

Alternatively, you can use the Hindi version of Facebook’s status update feature. Dosti Status is a very popular way to communicate with friends and family. You can find Hindi versions of the status on popular social networking sites such as Twitter and Instagram. The status update allows you to express yourself freely in Hindi. You can also use Hindi emoticons to create a unique and beautiful Dosti Status.

A Dosti Status can be a great way to show your friends and family that you care about their happiness. Many people use it to share their love and friendship. A common example of this is a “I’m so happy for my dosti!” Or, “You’re a good friend!” You can even send a message to your friends to say “I’m so sorry!”

The Dosti Status app is the best Dosti Status app for WhatsApp in 2022! It uses a cool font and multi-color design. The app is easy to use and has a user-friendly interface. The app is also in Hindi. In short, you can send a Dosti Status to friends and family and watch as they post it on social networking websites!

Dosti Status

Dosti Status

Dosti Status

Dosti Status

Dosti Status

Dosti Status

Dosti Status

Dosti Status


जीवन का एक हिस्सा तो हम बनाते हैं और दूसरा हिस्सा हमारे द्वारा चुने गए दोस्त सवार देते हैं।


अगर बिकी तेरी दोस्ती तो पहला खरीददार मैं हूँगा,
तुझे खबर नहीं होगी तेरी कीमत की पर सबसे अमीर मैं हूँगा।


एक दोस्ती ही निभानी सीखी है,
दूसरा कोई काम न सीखा है ना सीखूंगा..


“दोस्त फ़रिश्ते की तरह होते हैं ..
यूँ ही नहीं दोस्तों के गले लग के सरे गम कम होते हैं”


सच्चा दोस्त वो है, जो आपकी टूटी हुई बाद को अनदेखा करता है और आपके बागीचे के फूलों की प्रशंसा करता है।


हम जन्म से भाई नहीं थे, लेकिन हम शुरू से ही जानते थे … किस्मत ने हम दोनों को दिल से भाई बनाया है।


मैं रौशनी में अकेले चलने की बजाए अँधेरे में दोस्त के साथ चलना बेहतर समझूंगा।


मैं रौशनी में अकेले चलने की बजाए अँधेरे में दोस्त के साथ चलना बेहतर समझूंगा।


अपनी ख़ुशी को दुनिया के साथ बांटो, यही सच्ची दोस्ती का प्रतीक है।


यारी के बिना ज़िन्दगी प्यारी नहीं लगती
Yaari ke bina zindagi pyaari nahin lagti


हर रोता हुआ लम्हा भी मुस्कुराएगा फ़िक्र मत कर दोस्त अपना भी वक़्त आएगा

Har rota hua lamha bhi muskuraayega, Fikr mat kar dost apna bhi waqt aayega


नशा कोई और होता तो छूट जाता लत दोस्ती की है जान के साथ ही जायेगी


हमनें कहा…..“ऐ #बारिश 🌦ज़रा थम के #बरस ☁,

जब मेरा #दोस्त 🚻 आ जाये तो जम के बरस 🌦,

पहले ना बरस ☁️ की वो आ ना सके,

उसके आने के ⌛️ बाद इतना बरस की वो 😭 #जा_ना_सके”


हमनें कहा…..“ऐ #बारिश 🌦ज़रा थम के #बरस ☁,

जब मेरा #दोस्त 🚻 आ जाये तो जम के बरस 🌦,

पहले ना बरस ☁️ की वो आ ना सके,

उसके आने के ⌛️ बाद इतना बरस की वो 😭 #जा_ना_सके”


हम जब भी 🤳 #आपकी_दुनिया से जायेंगे,

इतनी 😦 #खुशियाँ और 👨‍👨‍👦‍👦 #अपनापन दे जायेंगे,

कि जब भी 😟 #याद_करोगे इस 😎 #पागल_दोस्त को,

#हँसती_आँखों 😃 से 😪 #आँसू निकल आयेंगे।


जिंदगी में कुछ दोस्त ख़ास बन गयेमिले तो मुलाक़ात और बिछड़े तो याद बन गए।


हर पल में तेरी कमी तो रहेगी,आँखों में कुछ नमीं तो रहेगी,ज़िन्दगी को हम कितना सवांरेगे,हमेंशा आप जैसे दोस्त की कमी तो रहेगी…!!


ज्यादा कुछ नहीं बस एक ऐसा दोस्त हो,जो जेब का वजन देख कर ना बदले….!!


एक चाहत होती है दोस्तों के साथ जीने की जनाब, वरना पता तो हमें भी है की मरना अकेले ही है….!!


दोस्तों से बिछड़ कर ये बात जानी है,कमीने थे पर रौनक उन्हीं से थी।


लोग प्यार में पागल है,और हम दोस्ती में….!!


दोस्त बेशक एक हो लेकिन ऐसा हो
जो अल्फाज से ज्यादा ख़ामोशी को समझे।


दोस्तों की #दोस्ती में कभी कोई #रूल नहीं होता है
और ये #सिखाने के लिए,
कोई #स्कूल नहीं होता है…!


दावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यारो,
बस एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना…!!


वक़्त की यारी तो हर कोई करता है,,,
मज़ा तो तब आता है,,
जब वक़्त बदल जाए मगर यार ना बदले.|


स्टाइल ऐसा करो की दुनिया देखती जाये,
और यारी ऐसी करो की दुनिया जलती रह जाए..!!


लोग कहते हैं ज़मीन पर खुदा नहीं मिलता,
शायद उन लोगो को दोस्त कोई तुमसे नहीं मिलता..!!


भरोसा जीता जाता है माँगा नहीं जाता,
दोस्ती वो दौलत है जिसे कमाया जाता है पाया नहीं जाता..!!


छोटे से दिल में गम बहुत हैं,
जिंदगी में मिले जख्म बहुत हैं,
मार ही डालती कब की ये दुनिया हमे,
कमबख्त दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है।


लकीरें तो हमारी भी बहुत खास हैं,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है…!!


ना पैसा चाहिए
ना कार चाहिए
जिंदगी भर साथ देने वाला
तेरे जैसा एक यार चाहिए।


दोस्त वादे नही करते,
फिर भी हर मोड़ पे अपनी यारी
निभाते हैं।💕


साइलेंट मोड पर सिर्फ
फोन अच्छे लगते हैं
दोस्त नही..
I Miss you ❤️


ये दोस्त ही होते हैं साहब, जो
गिरने पर हंसते तो बहुत हैं, पर
रोने नही देते।


कुछ दोस्त ऐसे होते हैं
जिनके साथ कितना भी
वक्त गुजार लो कम ही लगता है।


कितने भी नए
दोस्त आ जाए पर तेरी
जगह कोई और नहीं ले
सकता।❤️
My Dear Best Friend


Article Categories:
Status

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The maximum upload file size: 512 MB. You can upload: image, audio, video, document, spreadsheet, interactive, text, archive, code, other. Links to YouTube, Facebook, Twitter and other services inserted in the comment text will be automatically embedded. Drop file here