Good Morning Quotes In Hindi

September 9, 2020
2219
Views

Good morning is one of the most important parts of the day, and it is a wonderful time to greet your loved ones and friends. Good morning quotes in Hindi make a great addition to your morning routine, and will help you get started in a positive manner. Whether you’re a lover of poetry, a student looking for inspiration, or simply someone looking to encourage others, good morning quotes in Hindi are sure to inspire you.

Whether you prefer the language of the past or prefer a more modern style, there are many good morning quotes in Hindi that will make you smile and make your day. These sayings have been around for centuries, and they can be used to express a wide variety of feelings and moods. They can be short, simple, or long, depending on your mood.

Good morning quotes in Hindi can be shared on social media accounts. Facebook and WhatsApp are two great places to share these sayings. If you have a social media account, you can download them and share them with friends and family. You can also print them out to give to your loved ones. These good morning quotes can inspire anyone, no matter what their age, and no matter where they live.

Good morning quotes in Hindi are a great way to get started every day. They can be used as reminders to yourself that you are strong and that the day is ahead of you. They are also a great way to express your gratitude. So, take a moment to read these sayings and share them with others!

In Hindi, good morning quotes can be used as a motivational tool for people in all walks of life. They can help you wake up every morning with a smile on their faces. They also help you get motivated, and can help you become more productive. Whether you are an aspiring writer or just a professional, there is a good morning quote to motivate you.

 

 

बातें थोड़ी सच्ची और अच्छी कीजिये, दुनिया में वैसे भी लोग परेशां बहुत है। – सुप्रभात


“कुछ यूँ मैं सुबह लेके खड़ा रहा, रात की चौखट पर, मानों कलेजा निकाल के रख दिया हो उनकी एक आहट पर II – सुप्रभात”

“टूटे को बनाना और रूठे को मनाना जिसे आता है वो खुद में सफल होता है I – Good Morning”


“तू भी थोड़ी अपने हिस्से की सुबह से थोड़ी उमंग ले, ऊर्जा की नई किरण ले I – सुप्रभात”


हमेशा मुस्कुराते रहिए
कभी अपने लिए तो कभी
अपनों के लिए।🌹


चिराग की तरह रौशन करो, अपने नहीं तो अपनों के काम तो आओगे। – Good Morning


जो आपको प्राप्त है, वो बहुत लोगों के पर्याप्त है। – सुप्रभात


“ख़त्म होने जैसा ज़िंदगी में कुछ नहीं होता, हमेशा एक नई सुबह आपका इंतजार करती है I – सुप्रभात”


अगर वक़्त बुरा है तो मेहनत करो

और अगर अच्छा है तो किसी की मदद करो।


कामयाब होना है तो एक बात गांठ बाँध लो,

पाँव भले ही फिसल जाए

लेकिन जुबान कभी नहीं फिसलनी चाहिए।


सच को चखा नहीं जा सकता, लेकिन होता बहुत कड़वा है। – Suprabhat


कोई भी हसरत पूरी करने से पहले, उसकी ख्वाहिश होनी बहुत जरुरी है। – Good Morning


अवसर की प्रतीक्षा में मत बैठो आज का अवसर ही सर्वोत्तम है । सुप्रभात


बनानी है तो अपनी पहचान बनाओ,

दूसरों की परछाई बनकर क्या फायदा।

आपका दिन शुभ हो।


अपना इरादा नेक रखोगे

तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं।

सुप्रभात।


कल चाहे कितना भी बुरा था, बीत गया।

आपको नई सुबह की शुभकामनाएं।


“कुछ यूँ मैं सुबह लेके खड़ा रहा, रात की चौखट पर, मानों कलेजा निकाल के रख दिया हो उनकी एक आहट पर II – सुप्रभात”


“हर सुबह तुम्हारी यादों से ही मेरा चेहरा रोशन होता है I


“वाणी से ही ख़ुशी, वाणी ही गम का कारण, वाणी ही पीड़ा, और वाणी ही मरहम II – सुप्रभात”


“टूटे को बनाना और रूठे को मनाना जिसे आता है वो खुद में सफल होता है I – Good Morning”


“मकसद रख के तो देख ज़िंदगी में, बिना बताये ही ज़िंदगी गुजर जायेगी I – Good Morning”


“ज़िंदगी को आसान नहीं अपने आप को मजबूत बनाओ II – Good Morning”


तुम सामने हो तभी तो तुम्हें तुम कहकर बुला रहा, वरना दूर होते तो पराएपन में आप कहना पड़ता।


प्रेम वो है जो एहसास मात्र से ही हृदय में खुशियां भर दे। – सुप्रभात


ये आसमान भी आएगा,
इस जमीन पर,
बस इरादों में,
गूंज होनी चाहिए
Ye aasman bhi aayega
Iss jamin par,
Bas irado me,
Gunj honi chahiye.


फिजाओ में भी आज फिर क्या रंग छाया है,
नीले आसमान में आज फिर सूरज निकल आया है,
तू एक बार आज फिर मुस्कुरा दो आपसे मिलने
आज फिर एक नया सवेरा आया है।


आत्मा भी अंदर है परमात्मा भी
अंदर है और उस परमात्मा से मिलने
का रास्ता भी अंदर है।


हर सुबह एक वादा कीजिए,
अपना दिन हँसते हुए गुज़ारा कीजिए


छोटे छोटे अल्फ़ाज़ भी रिश्तों को
बनाए रखते हैं। जरा सा वक्त निकालकर
Good Morning लिख दिया करो।


शानदार रिश्ते चाहिए तो उन्हें
गहराई से निभाइये “लाजवाब मोती”
कभी किनारों पे नहीं मिलते!


सभी का सम्मान करना
बहुत अच्छी बात है,
पर आत्मसम्मान के साथ
जीना खुद की पहचान है।


इन फूलों की तरह आपके जीवन की
महक कभी कम ना हो!
स्वस्थ रहें, मस्त रहें!


इंसान कहता है ईश्वर नजर क्यों नही आता, पर सच्चाई है जब जीवन में कोई साथ नही देता तो सिर्फ वही साथ होता है
शुभ प्रभात


हर सूर्यास्त हमारे जीवन से एक दिन कम कर देता है। लेकिन हर सूर्योदय हमें आशा भरा एक और दिन दे देता है
शुभ प्रभात

Article Categories:
Quotes

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The maximum upload file size: 512 MB. You can upload: image, audio, video, document, spreadsheet, interactive, text, archive, code, other. Links to YouTube, Facebook, Twitter and other services inserted in the comment text will be automatically embedded. Drop file here