Happy Birthday Wishes in Hindi: Best Happy Birthday Wishes, Shayari, Quotes, Beautiful Messages & SMS For GF BF, Friends, Relatives or Your Special person In Hindi With Image.
जन्मदिन या बर्थडे साल में एक बार आता है. साल का ये एक दिन सभी की जिंदगी में बेहद खुशियां लेकर आता है. हर किसी की जिंदगी में साल में एक दिन ऐसा आता है जो बेहद खास होता है वो होता है बर्थडे का दिन. इस दिन उन्हें चारों तरफ से खुशियां और शुभकामनाएं मिलती है. अगर हम किसी दोस्त, रिश्तेदारों के जन्मदिन पर एक अलग अंदाज़ में उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं Birthday Wishes in Hindi दें, तो इससे ना सिर्फ़ उन्हें खुशी का ख़ास अनुभव होगा बल्कि इससे हम उनके लिए भी ख़ास बन जाते हैं.
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको.
जन्मदिन मुबारक हो.
हमारी दुआ है कोई गिला ना हो,
वो गुलाब जो आजतक खिला ना हो,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आजतक कभी किसी को मिला ना हो
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
हमारी तो दुआ है, कोई गिला नही है,
वो गुलाब जो आज तक खिला नही है,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक कभी किसी को मिला नही है.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.
“तू हैं मेरा दोस्त सबसे प्यारा,
मुबारक हो तुझे तेरा जन्मदिन यारा,
नज़र कभी ना लगे तुझे किसी की,
उदास कभी ना हो हसीन मुखड़ तुम्हारा।”
।।जन्मदिन मुबारक हो दोस्त।।
“हर लम्हा आपके होठों पर मुस्कान रहे,
हर गम से आप अनजान रहें,
जिसके साथ महक उठे सारी जिंदगी आपकी,
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे।”
जन्मदिन मुबारक।
“हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
जब कभी आप मांगे आसमान का एक तारा,
तो भगवान दे दे सारा आसमां आपको।”
।।जन्मदिन की शुभकामनाये।।
“दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है,
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,
पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है”
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समुद्र की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा ख़ुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
“जन्मदिन मुबारक”
हो पूरी दिल की हर ख़्वाहिश आपके,
और मिले ख़ुशियों का जहान आपको,
अगर आप माँगें आसमान का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमान आपको।
“जन्मदिन की शुभकामनाएं”
मुस्कुराती रहे ये ज़िंदगी तुम्हारी,
ये दुआ है हर पल खुदा से हमारी,
फूलों से सज़ी हो हर राह तुम्हारी,
जिस से महके हर सुबह और शाम तुम्हारी।
“जन्मदिन मुबारक”
खुदा बुरी नज़र से बचाए आपको,
चाँद सितारों से सज़ाएँ आपको,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आपको।
“जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं”
ख्वाहिशों के समुद्र के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हम सफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ,
हर ख़्वाहिश कबूल हो।
“जन्मदिन मुबारक”
ऐसी क्या दुआ दूँ,
आपको जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे,
बस ये दुआ है,
मेरी सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे।
“जन्मदिन की शुभकामनाएँ”
दीपक में अगर नूर न होता,
तनहा दिल इतना मजबूर न होता,
हम आपको खुद बर्थडे विश करने आते,
अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता.
Happy Birthday to you
खुशियों का रहे हमेशा साथ,
ग़म की घटायें कभी तेरे करीब न आएं,
पाने को जिस चीज़ को करे तेरा मन,
चल कर वो खुद तेरे करीब आए.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें!
सजती रहे खुशियों की महफिल,
हर खुशी सुहानी रहे,
आप जिंदगी में इतने खुश रहें,
की हर खुशी आपकी दीवानी रहे.
जन्मदिन मुबारक हो.
जीवन में आशीर्वाद मिले बड़ों से,
सहयोग मिले छोटो से,
खुशी मिले दुनिया से,
प्यार मिले सब से,
यही दुआ है मेरी रब से.
Happy Birthday
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.
तुम जियो हजारो साल,
साल के दिन हो पचास हज़ार
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.
आकाश में जो इतने तारे,
की अंधेरो का नाम न हो,
आपके जीवन में हो इतनी खुशियां,
की आपके जीवन में गमो का नाम न हो.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.
सदा खुश रहो तुम,
आये ना साथ कोई ग़म जहाँ भी रखो तुम कदम,
तुम जो कहो वो हर खवाहिश पूरी हो तुम्हारी,
तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ है हमारी.
फूलों की मुस्कान आपके चेहरे पर रहे,
झरनों सा तराना आपकी आवाज़ में रहे,
आपके जन्मदिन पर यही शुभकामनायें हैं,
आपके चेहरे की मुस्कान सदा बनी रहे.
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा.
जन्मदिन मुबारक हो.